Breaking
9 May 2025, Fri

भक्सी नहर पुलिया से चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार।

दिलदार नगर न्यूज। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के भक्सी नहर पुलिया के पास बुधवार को पुलिस ने एक युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अजय यादव उर्फ घंटू, निवासी खिजिरपुर, थाना करंडा के रूप में हुई है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक चोरी की बाइक के साथ इलाके में मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को रोका और उसकी तलाशी ली। जांच के दौरान उसके पास से चोरी की गई बाइक बरामद हुई।

आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने बाइक चोरी की घटना को स्वीकार किया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूरी कर आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *