दिलदारनगर। स्थानीय क्षेत्र के उसिया गांव स्थित साह के बारी सिवान में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से लगी आग ने बदरुद्दीन खां और आसिफ खां की खड़ी धान की फसलों को राख कर दिया। इस घटना में बदरुद्दीन खां की 6 बीघा और आसिफ खां की 2 बीघा फसल पूरी तरह नष्ट हो गई।
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि ग्रामीणों को इसे काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। गांव वालों की अथक कोशिशों और त्वरित कार्रवाई से आग को फैलने से रोका गया, लेकिन तब तक फसल को भारी नुकसान हो चुका था।घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान शम्स तबरेज ने तत्काल क्षेत्रीय लेखपाल को जानकारी दी। हल्का लेखपाल जीतलाल चौधरी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन किया।
उन्होंने बताया कि क्षति की रिपोर्ट तहसील अधिकारियों को भेजी जाएगी, ताकि प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जा सके।ग्रामीणों ने प्रशासन से इस घटना को गंभीरता से लेने और जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की है।