दिलदारनगर। नगसर-उतरौली मार्ग पर बुधवार को हुए सड़क हादसे में 16 वर्षीय किशोर छात्र राकेश राजभर की मौत हो गई। राकेश, निवासी उतरौली, कक्षा 11 का छात्र था। इस दुर्घटना से परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।मृतक के पिता नंदलाल राजभर ने बताया कि राकेश उनका माझिल बेटा था। एक दिन पहले वह किसी काम से अपने मामा के गांव सुगवलियां गया था। बुधवार को घर लौटते समय रास्ते में उसने एक ट्रैक्टर से लिफ्ट ली।
ट्रैक्टर के अनियंत्रित हो जाने के कारण राकेश गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया।राकेश को नगसर पीएचसी ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे रेवतीपुर सीएचसी रेफर कर दिया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राकेश पढ़ाई में काफी होनहार था और नगसर के एक स्कूल में कक्षा 11 का छात्र था।घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में मृतक के घर पहुंच गए और परिवार को सांत्वना देने में जुट गए।

शव घर पहुंचते ही मां दुजी देवी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।पुलिस की कार्रवाई नगसर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद शव का पंचनामा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।इस घटना ने क्षेत्र में गहरा शोक और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों ने सड़कों पर सुरक्षा उपायों की कमी और वाहनों की अनियंत्रित गति पर चिंता व्यक्त की है।

