सेवराई तहसील क्षेत्र के नगसर हाल्ट थाना अंतर्गत एक शराब सेल्समैन से हुई लूट के बाद पुलिस ने आज भोर में 5 बजे के करीब गहमर थाना क्षेत्र के सूरहा अमौरा मोड़ के पास मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घायल आरोपी को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से 9 एमएम बोर की सरकारी पिस्टल और लूट का 1 लाख 55 हजार रुपए बरामद किया।

घटना से जुड़े अन्य विवरण के अनुसार, नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन लुटेरों ने शराब सेल्समैन से 4 लाख 54 हजार 330 रुपए लूटे थे। पुलिस ने पीड़ित सेल्समैन की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस दौरान तीन आरोपियों को चिन्हित किया गया और संयुक्त टीम ने समीर नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से लूट का बैग बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी समीर को पूछताछ के बाद उसके द्वारा लूट के सामान को फेंके जाने वाले स्थान पर ले जाकर बरामदगी की कोशिश की, लेकिन उसने पुलिसकर्मी से पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की और फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे पैर में गोली मारी, जिससे वह घायल हो गया।