दिलदारनगर। एसकेबीएम इंटर कॉलेज के मैदान में स्थित जोनल हॉकी खिलाड़ी शहीद बदरुद्दीन खान की मजार पर उनकी 70वीं बरसी के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके पोते शहाबुद्दीन उर्फ शहाब खां की देखरेख में दोपहर लगभग 3 बजे चादरपोशी और फातिहा ख्वानी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर शहाबुद्दीन ने अपने दादा के असाधारण खेल जीवन को याद करते हुए कहा कि शहीद बदरुद्दीन खान ने जिले का नाम रोशन किया था। वे न केवल जोनल हॉकी खिलाड़ी थे, बल्कि 100 मीटर रेस में भी जिला स्तर पर चैंपियन रह चुके थे। उन्होंने बताया कि वर्ष 1955 में जोनल हॉकी फाइनल मैच के दौरान उन पर पीछे से हॉकी से हमला किया गया, जिससे गंभीर रूप से घायल होने के बाद उनकी मृत्यु हो गई। शहीद बदरुद्दीन का यह मैदान उनकी आखिरी आरामगाह बना और खेल प्रेमियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
इस मौके पर कॉलेज मैनेजर गुलाम मजहर खां, हिसामुद्दीन खां, गयासुद्दीन खां, इमामुद्दीन खां, गफ्फार खां, मोनू मिस्बाह, साहिर खां, अमजद खां, मास्टर सुहैल खां, मास्टर अबूजर खां, मौलाना अफजल शम्सी, अबूबकर बेचन, नसीम खां, हाफिज आकिब खां, आसिफ रजा, नौसाद खां, नफीस अहमद और अन्य लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान शहीद बदरुद्दीन के खेल जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया और खेल के प्रति उनकी समर्पित भावना को नमन किया गया।
संवाददाता : प्रधान शिष्य अजय


