दिलदारनगर। नगसर थाना क्षेत्र के सरहुला गांव के पास शनिवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिला मुख्यालय से दवा लेकर बाइक से घर धनाड़ी लौट रहे विवेक कुमार की बाइक सियार के अचानक सामने आ जाने से अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस हादसे में विवेक कुमार, उनकी मां रीमा देवी और मौसी गंभीर रूप से घायल हो गए।ग्रामीणों की मदद से तीनों को 108 एम्बुलेंस से सदर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान रीमा देवी ने दम तोड़ दिया। रीमा देवी को सिर में गंभीर चोट आई थी। वहीं, विवेक कुमार और उनकी मौसी का इलाज कर स्वजन उन्हें घर ले आए।रीमा देवी का शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया।
रविवार सुबह उनका अंतिम संस्कार जमानियां घाट पर किया गया। बताया जा रहा है कि विवेक अपनी मां के इलाज के लिए दवा लेने जिला मुख्यालय गया था। लौटते समय सरहुला गांव के पास अचानक सियार बाइक के अगले पहिए में फंस गया, जिससे बाइक असंतुलित होकर गिर गई।
रीमा देवी के पति विनोद सिकंदराबाद में प्राइवेट नौकरी करते हैं। पत्नी की मौत की सूचना पाकर वह तुरंत घर के लिए रवाना हो गए। रीमा देवी अपने पीछे तीन पुत्र छोड़ गई हैं। मां की असमय मौत से बेटों का रो-रोकर बुरा हाल है।

