दिलदारनगर।स्थानीय नगर पंचायत के फ़तेहपुर के मूल निवासी एवं वरिष्ठ पत्रकार जनार्दन ज्वाला का बुधवार को निधन हो गया। जनार्दन ज्वाला पत्रकारिता के क्षेत्र में एक सम्मानित व्यक्तित्व थे और साहित्य जगत में भी उनकी विशिष्ट पहचान थी। वे गजल लेखन में रुचि रखते थे और अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज को जागरूक करते थे। उनके असमय निधन से जिले के पत्रकारिता और साहित्य जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
डॉं विकास यादव के पिता जनार्दन ज्वाला की अंतिम यात्रा में गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज सिंह काका, और जमानिया विधानसभा के विधायक ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह सहित कई प्रमुख राजनेता शामिल हुए। स्थानीय प्रशासन और पत्रकार समुदाय ने भी अपने प्रिय सहयोगी को अंतिम विदाई दी। उपस्थित जनसमूह ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जनार्दन ज्वाला का निधन पत्रकारिता के क्षेत्र में एक बड़ी क्षति है और उनकी कमी हमेशा खलेगी।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अविनाश जायसवाल,डॉ मनोज सिंह ,डॉ अंगद ,दिलदारनगर ग्राम प्रधान सतेंद्र यादव उर्फ गुदरी,डॉ सत्यमणी,पत्रकार धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, एस के बीएम इंटर कॉलेज व डिग्री कॉलेज के प्रबंधक ग़ुलाम मज़हर ख़ान, एसकेबीएम इंटर कॉलेज के प्राचार्य आसिफ़ अली ख़ान, उसिया ग्राम प्रधान शम्स तबरेज़ ख़ान उर्फ़ पिंटू, लेखक तौसीफ़ गोया, शायर और लेखक ख़ुर्शीद दिलदारनगरी, सिद्धार्थ पांडेय, इंजीनियर शशांक पांडेय, डॉ. श्रवण पांडेय,रामदयाल पासवान, बल्ली सिंह यादव सहित तमाम लोगों ने वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, ग़ज़लकार जनार्दन ज्वाला के निधन पर शोक व्यक्त किया है।