गाजीपुर (जमानियां): अपराध और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए गाजीपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत जमानियां थाना क्षेत्र में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लहुवार मोड़ पुलिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक तस्कर को 100 ग्राम अवैध हेरोइन और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान साहआलम पुत्र मूर्तजा, निवासी कुसी, थाना दिलदारनगर, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देशन में उपनिरीक्षक अजय कुमार व उनकी टीम ने यह कार्रवाई की।
अभियुक्त के कब्जे से बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।गाजीपुर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहना दी है और बताया कि ऐसे अभियानों को लगातार जारी रखा जाएगा।

