
दिलदारनगर। वायरलेस चौराहा रेलवे क्रॉसिंग पर गुरुवार को मऊ से रामनगर जा रही चावल लदी ट्रक अचानक बंद हो गई। इस वजह से ताड़ीघाट से दिलदारनगर आ रही पैसेंजर ट्रेन (53644) को आउटर सिग्नल पर करीब एक घंटे तक रुकना पड़ा। घटना से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, पैसेंजर ट्रेन सुबह 9:45 बजे ताड़ीघाट से दिलदारनगर के लिए रवाना हुई थी। ट्रेन सरहुला रेलवे हाल्ट पर दो मिनट के ठहराव के बाद दिलदारनगर की ओर बढ़ी। उसी समय गेटमैन उमेश कुमार प्रजापति ने रेलवे फाटक बंद करने की तैयारी कर रहा था, तभी चावल से लदी ट्रक रेलवे क्रॉसिंग पार करते वक्त अचानक बंद हो गई। इससे फाटक बंद नहीं हो सका।
गेटमैन ने तुरंत वॉकी-टॉकी के जरिए ट्रेन चालक और रेलवे कंट्रोल को सूचना दी, जिसके बाद ट्रेन रेलवे फाटक से लगभग 500 मीटर पहले रोक दी गई। काफी देर तक ट्रेन खड़ी रहने से यात्री परेशान हो गए और कई यात्री ट्रेन से उतरकर पैदल ही दिलदारनगर की ओर बढ़ने लगे।
सूचना मिलते ही आरपीएफ पोस्ट प्रभारी बाल गंगाधर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी मंगवाकर ट्रक को पीछे हटवाया। इसके बाद रेलवे फाटक को बंद कर पैसेंजर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दिलदारनगर में बताया कि वाहन और उसके चालक को हिरासत में लेकर करवाई किया है जिस पर रेलवे मजिस्ट्रेट ने 4000 का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया।
यह पूरा घटनाक्रम सुबह 10:27 बजे शुरू हुआ और ट्रेन लगभग 11:28 बजे रवाना हो सकी। करीब एक घंटे की देरी से यात्री परेशान रहे, हालांकि आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों की तत्परता से स्थिति पर काबू पाया गया।
