गाजीपुर। ठगी और फर्जीवाड़े के गंभीर आरोपों में गाजीपुर के पूर्व विधायक सुभाष पासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देहात कोतवाली पुलिस ने उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया जाएगा। सुभाष पासी पर आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन रुचि गोयल समेत दो लोगों से 98 लाख रुपये ठगने का आरोप है।

ठगी का मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवेगंज निवासी प्रकाश चंद्र गुप्ता ने 10 अक्तूबर 2023 को सुभाष पासी और उनकी पत्नी रीना पासी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। प्रकाश के मुताबिक, सुभाष पासी ने खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताया और मुंबई के आरामनगर इलाके में ढाई करोड़ रुपये में फ्लैट बेचने का ऑफर दिया।
प्रकाश ने रुचि गोयल (जो प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन हैं) को इस डील में शामिल किया। रुचि ने सुभाष और उनकी पत्नी रीना को 49 लाख रुपये का चेक दिया। यह राशि रीना के खाते में जमा कर ली गई, लेकिन फ्लैट का कब्जा नहीं दिया गया।
संवाददाता: प्रधान शिष्य अजय


