थाना दिलदारनगर क्षेत्र के पचोखर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। इस मामले में गांव के ही सौरभ कुमार राय पुत्र पंकज राय ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर चार लोगों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
तहरीर के अनुसार, अभियुक्त नवीन राय पुत्र अरुण कुमार राय, अभिनव राय पुत्र राजू राय, सूरज राय उर्फ छोटू राय पुत्र स्व. सुनील राय, और अमन जायसवाल पुत्र रामअवतार जायसवाल ने आपसी रंजिश के चलते सौरभ कुमार से अभद्र भाषा में बात की।
जब सौरभ ने इसका विरोध किया तो अभियुक्तों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने सौरभ की शिकायत पर मु.अ.सं. 06/ 2025 के तहत भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 1 15(2) 352, 351 (2) में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश का माहौल है।पुलिस गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त बढ़ा रही है।