दिलदारनगर न्यूज।थाना क्षेत्र के एक गांव में मिठाई के दुकान पर खरीदारी करने गई नाबालिक बालिका के साथ दुकानदार द्वारा छेड़खानी करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कारवाई किया है और आरोपी को जेल भेज दिया है।जानकारी के अनुसार थाना के एक गांव में 11 वर्षीय बालिका शाम करीब 5 बजे मिठाई खरीदने गांव के ही दुकान पर गई थी दुकानदार अकेला देख बालिका के साथ छेड़खानी करने लगा तो बालिका ने घर पहुचकर अपने परिजनों को जानकारी दी।
पीड़िता के पिता के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मदन गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि छेड़खानी के मामले में आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।