नगसर (गाज़ीपुर)। थाना क्षेत्र के नगसर मीर राय गांव में शनिवार को विद्युत विभाग की चेकिंग और ओटीएस पंजीकरण के दौरान आधा दर्जन दबंगों ने बिजली विभाग की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में अवर अभियंता आशीष कुमार यादव, एसडीओ प्रवीण मौर्या, लाइनमैन महादेव और शहजाद घायल हो गए। आरोपियों ने टीम के साथ गाली-गलौज कर लाठी-डंडों से दौड़ा लिया और जान से मारने की धमकी दी।
घटना का विवरण
विद्युत विभाग की टीम बकाया बिल वसूली और अवैध कनेक्शन काटने के लिए नगसर मीर राय गांव में चेकिंग कर रही थी। जैसे ही टीम ने बकाएदार और अवैध कनेक्शन धारकों के कनेक्शन काटने शुरू किए, तभी आधा दर्जन दबंगों ने अचानक हमला कर दिया। हमले से मौके पर अफरातफरी मच गई।
पुलिस में शिकायत और कार्रवाई
विद्युत विभाग की टीम ने तुरंत ही नगसर थाना पुलिस को सूचना दी। हमलावर खुद को पकड़ने के डर से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आरोपियों की तलाश में जुट गया। अवर अभियंता आशीष कुमार यादव ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घायल कर्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए रेवतीपुर सीएचसी भेजा गया।
विद्युत विभाग का विरोध प्रदर्शन
घटना की सूचना मिलते ही अधिशासी अभियंता गोपीचंद भास्कर अन्य अधिकारियों के साथ नगसर हाल्ट थाना पहुंचे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर 24 घंटे में हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो विद्युत कर्मी कार्य बहिष्कार करेंगे और क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप कर दी जाएगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

पुलिस का बयान
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि विद्युत टीम पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मौके पर उपस्थित अधिकारी
इस दौरान अधिशासी अभियंता गोपीचंद भास्कर, एसडीओ प्रवीण मौर्या, एसडीओ लोकेश कुमार, अवर अभियंता आशीष कुमार यादव, जेई तारा शंकर, जेई शशिकांत, जेई इंद्रजीत पटेल, पवन सिंह, बाबू खान, सतेंद्र, महादेव, शहजाद, जीवन, रितेश, अनिल आदि मौजूद रहे।
विद्युत विभाग का सख्त संदेश
बिजली विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि कर्मचारियों की सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जल्द कार्रवाई न होने पर बिजली आपूर्ति ठप कर दी जाएगी।

