Breaking
16 Apr 2025, Wed

दिलदार नगर: आरपीएफ ने 9 वर्षीय बालक को सकुशल परिजनों से मिलाया

दिलदारनगर न्यूज– “ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते” के तहत दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा एक 9 वर्षीय बालक को परिजनों से मिलाने का सराहनीय कार्य किया गया। यह घटना 10 नवंबर 2024 को घटित हुई, जब गाड़ी संख्या 22311 अप के दिलदारनगर प्लेटफार्म संख्या 3 पर आगमन के बाद एक यात्री ने आरपीएफ को एक नाबालिग बालक को सौंपा, जो कथित तौर पर घर से भागकर ट्रेन पकड़कर यहां तक आया था।

आरपीएफ अधिकारी आर.के.आर. शर्मा और उनकी टीम द्वारा पूछताछ करने पर बच्चे ने अपना नाम आदर्श कुमार दुबे (उम्र 9 वर्ष) बताया और कहा कि वह बड़का धकैच, थाना कृष्णा ब्रह्म, जिला बक्सर का निवासी है। घर से भागने का कारण बताते हुए बालक ने बताया कि उसकी बुआ ने उसे मारा था, जिस वजह से वह नाराज होकर घर छोड़ आया।आरपीएफ द्वारा तत्काल बालक के पिता उदय कुमार दुबे को उनके मोबाइल नंबर 880942292 पर सूचित किया गया।

कुछ समय पश्चात बालक के चाचा उदित कुमार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, दिलदारनगर पर पहुंचे और बालक की पहचान की। इसके बाद आरपीएफ ने चाइल्ड हेल्पलाइन गाजीपुर को भी सूचना दी और उनके निर्देशानुसार उचित सत्यापन के बाद बालक को उसके चाचा के सुपुर्द कर दिया गया।अपने भतीजे को सकुशल पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली और इस जिम्मेदारी भरे कार्य के लिए आरपीएफ को धन्यवाद दिया। रेलवे सुरक्षा बल का यह मानवीय प्रयास “ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते” के उद्देश्यों को सार्थक करता है और समाज में सुरक्षा व संवेदनशीलता का संदेश देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *