Breaking
16 Apr 2025, Wed

दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर 94.26 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद ।

दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ के संयुक्त अभियान में 94.26 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। यह कार्रवाई गाड़ी संख्या 12318 अकाल तख्त एक्सप्रेस के जनरल कोच में चेकिंग के दौरान की गई।चेकिंग के दौरान, प्लेटफार्म नंबर 1 पर रुकी ट्रेन के शौचालय में 2 ट्रॉली बैग और 6 बैग लावारिस हालत में मिले।

जब वहां मौजूद यात्रियों से इन बैग्स के संबंध में पूछताछ की गई, तो किसी ने भी इन पर मालिकाना हक नहीं जताया।

बरामद शराब का विवरण:

बकार्डी ब्लैक: 12 बोतल रॉयल स्टैग बैरल: 18 बोतल सिग्नेचर: 10 बोतल आरएस: 30 बोतल8 पीएम फ्रूटी: 94 पैकेट ऑफिसर चॉइस फ्रूटी: 48 पैकेट आफ्टर डार्क ब्लू: 90 पैकेटबरामद अवैध शराब की कुल मात्रा 94.26 लीटर है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹81,110 बताई गई है।

रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी ने ट्रेन के अन्य कोचों की भी जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला। बरामद शराब को जीआरपी चौकी दिलदारनगर लाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

संवाददाता: [चंदन प्रसाद](दिलदारनगर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *