
दिलदारनगर (गाजीपुर): दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। डाउन मेन लाइन पर स्टेशन पैनल के सामने एक अज्ञात महिला ट्रेन से कटकर गंभीर रूप से घायल हो गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की उम्र करीब 42 वर्ष आंकी जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन प्रबंधक ने तुरंत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और Government Railway Police (GRP) को सूचना दी। मौके पर पहुंची GRP और RPF की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच के दौरान महिला की पहचान नहीं हो पाई क्योंकि उसके पास कोई पहचान पत्र या यात्रा टिकट बरामद नहीं हुआ।
मृतका के साथ एक लगभग पांच वर्षीय बच्ची भी थी, जो पूरी तरह सुरक्षित है। बच्ची को चाइल्डलाइन डीडीयू के सुपुर्द कर दिया गया है। GRP दिलदारनगर ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सूत्रों के अनुसार, घटना से पहले गाड़ी संख्या 17610 डाउन थ्रू स्टेशन से गुजरी थी, जिससे महिला के ट्रेन से कटने की आशंका जताई जा रही है।
रेलवे प्रशासन और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतका की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
संवाददाता – {प्रधान शिष्य अजय}

