दिलदार नगर न्यूज। पूर्व मध्य रेलवे, दानापुर मंडल, दिलदारनगर रेलवे सुरक्षा बल (रेस्क्यू) पोस्ट ने एक बड़ी कार्रवाई के तहत 06.11.2024 को गाजीपुर की एसओजी और सर्विलांस टीम से मिली सूचना के आधार पर ट्रेन संख्या 04036 (आनंद बिहार-भागलपुर स्पेशल) में शराब तस्करी के प्रयास में सात संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।सूचना मिलने पर रेस्क्यू दिलदारनगर के निरीक्षक और गाजीपुर एसओजी की संयुक्त टीम ने डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन की निगरानी शुरू की। गाड़ी धीना स्टेशन के पास ACP (एमरजेंसी ब्रेक) हार्न बजने पर अचानक रुक गई।
मौका पाते ही सुरक्षा बल ने ACP का दुरुपयोग करने वाले व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसने अपने साथी को ट्रेन में चढ़ाने के लिए ऐसा किया था। इसके बाद ट्रेन के पिछले हिस्से में छह लोग वजनी बैग और थैलों के साथ चढ़ते पाए गए, जिनमें से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।छापेमारी और गिरफ्तारी के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने पत्थरबाजी कर पुलिस पर हमला करने का प्रयास किया।
इसके बाद दिलदारनगर स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई और सभी संदिग्धों को गहन जांच के बाद शराब के बैग और झोले के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।जांच में पाया गया कि सभी आरोपी बिहार निवासी हैं और वे मुगलसराय से शराब लेकर ट्रेन में यात्रा कर रहे थे। इस अभियान के दौरान कुल 196.145 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 1,33,030 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने रेल अधिनियम की धारा 153, 164, 141, 145, और 147 के तहत सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों को डीडीयू कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में वाराणसी स्थित चौकाघाट कारागार भेजा गया है।यह घटना रेलवे सुरक्षा बल और पुलिस की सक्रियता से शराब तस्करी के संगठित प्रयास को नाकाम करने में सफलता का एक प्रमुख उदाहरण है।