Breaking
17 Apr 2025, Thu

दिलदारनगर। युवाओं की सक्रियता बदलेगी राजनीति: फरीद अहमद गाज़ी।

इंसाफवादी कांग्रेस पार्टी (आईसीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरीद अहमद गाज़ी ने कहा कि युवाओं की सक्रियता राजनीति की दिशा और दशा को बदल सकती है। वे स्थानीय कश्यप मैरेज लॉन में पार्टी के पदाधिकारियों की घोषणा के अवसर पर बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश युवा नेता नाजिर हुसैन राइनी को आईसीपी युवा मोर्चा का राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष मनोनीत किया।

दर्जनों ने ली पार्टी की सदस्यताइस कार्यक्रम के दौरान दर्जनों लोगों ने इंसाफवादी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। श्री गाज़ी ने नवनियुक्त युवा अध्यक्ष को देशभर में युवाओं को संगठित करने की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य हाशिए पर पड़े उपेक्षित और पीड़ित जनता की आवाज बनना है।

‘एक पिता मां की संतान, मिले हक सबको सम्मान’फरीद अहमद गाज़ी ने पार्टी के नारे “एक पिता मां की संतान, मिले हक सबको सम्मान” को दोहराते हुए कहा कि यह हर समाज के लिए एक संदेश है। उन्होंने कहा कि राजनीति में बदलाव का समय आता रहता है, और इतिहास हमेशा अच्छे और बुरे कामों को याद रखता है।

युवा मोर्चा बनाएगा पार्टी को मजबूतनवनियुक्त राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष नाजिर हुसैन राइनी ने इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आईसीपी युवा मोर्चा पार्टी की नीतियों और उसूलों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगा। खास तौर पर उत्तर प्रदेश में पार्टी की राजनीतिक पहचान स्थापित की जाएगी।

राइनी ने कहा कि आईसीपी आने वाले चुनाव में राजनीतिक हिस्सेदारी सुनिश्चित करेगी।इस अवसर पर रामवचन सिंह कुशवाहा, डॉ. वसीम रजा और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *