दिलदारनगर। स्थानीय पुलिस ने भक्सी रेलवे क्रॉसिंग के पास से एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राजेश कुमार पुत्र राजाराम, निवासी ग्राम कस्बा दिलदारनगर, थाना दिलदारनगर, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अदद .315 बोर का तमंचा और एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया। इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 190/24 धारा 3/25 A Act के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना प्रभारी ने आगे बताया कि राजेश कुमार का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। इसके खिलाफ पहले भी मु0अ0सं0 222/24 धारा 294 भादवि थाना दिलदारनगर गाजीपुर में मुकदमा पंजीकृत है।
पुलिस टीम अभियुक्त के अपराधिक गतिविधियों की विस्तृत जांच कर रही है।