यह घटना दिलदारनगर के नगसर थाना क्षेत्र के नगसर नेवाजू राय गाँव की है, जहाँ मंगलवार को वंशनारायन यादव (उम्र लगभग 47 वर्ष) की मौत किसी जहरीले जंतु के काटने से हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में शोक और कोहराम मच गया। गाँव में सन्नाटा छा गया और मृतक की पत्नी कमलेश यादव तथा परिवार के अन्य सदस्य गहरे शोक में हैं। गाँव के आसपास के लोग और रिश्तेदार उन्हें सांत्वना देने के लिए घर पर पहुँच रहे हैं।

वंशनारायन यादव अपने खेत पर काम करने गए थे, जहाँ एक जहरीले जंतु ने उनके बाएँ हाथ में काट लिया। उन्हें तुरंत रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के भतीजे शैलेंद्र यादव ने बताया कि वंशनारायन अपने दो भाइयों में छोटे थे और खेती-बाड़ी करके परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनका एकमात्र पुत्र नितेश बाहर काम करता है, जिसे इस दुखद घटना की सूचना दे दी गई है और उसके देर रात तक घर पहुँचने की उम्मीद है।
परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर पूछताछ की और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर जिला मुख्यालय भेज दिया। नगसर थाना प्रभारी रामशरण कुश्वाहा ने बताया कि वंशनारायन यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।