दिलदारनगर। थाना क्षेत्र के एक गांव से पढ़ाई के बहाने निकली युवती के अचानक गायब होने के मामले में राहत की खबर आई है। गायब होने के 5वें दिन युवती घर लौट आई, जिससे परिजनों के साथ ही पुलिस ने भी राहत की सांस ली।युवती के गायब होने पर 9 दिसंबर को परिजनों ने गहमर थाना क्षेत्र के पचौरी गांव निवासी नितिन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। शिकायत में परिजनों ने आरोप लगाया था कि नितिन ने युवती को फोन कर बुलाया और उसे अपने साथ ले गया।
बताया गया कि युवती रोजाना साइकिल से स्टेशन जाकर सहेलियों के साथ ट्रेन से कॉलेज जाती थी। लेकिन 9 दिसंबर, बुधवार को वह कॉलेज जाने के बाद शाम को घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इस दौरान युवती का मोबाइल भी बंद हो गया था।थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि 5 दिन बाद युवती घर लौट आई।
पूछताछ में उसने बताया कि वह प्रयागराज घूमने के लिए अकेले चली गई थी। युवती के सकुशल लौटने पर पुलिस और परिजनों ने राहत महसूस की है।इस मामले में पुलिस जांच जारी है और युवती से पूछताछ के बाद तथ्यों को खंगाला जा रहा है।