Breaking
16 Apr 2025, Wed

उसिया गांव में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान।

दिलदारनगर। थाना क्षेत्र के उसिया गांव में शनिवार की रात एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दूकानदार रियाज ने बताया कि इस हादसे में करीब 10 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।घटना के अनुसार, रियाज अपनी दुकान बंद कर रात करीब 8 बजे एक निमंत्रण में गए थे।

रात करीब 12 बजे अचानक दुकान से धुआं निकलने लगा। इसकी जानकारी होते ही दुकानदार और ग्रामीणों ने मिलकर पानी से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जल चुका था।दुकान में रखे मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान पूरी तरह से राख हो गए।

घटना की सूचना पर ग्राम प्रधान तबरेज उर्फ पिंटू ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्रीय लेखपाल जीतन लाल चौधरी और ग्राम सचिव विमलेश प्रजापति को बुलाया और नुकसान की जानकारी दी।दुकानदार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। वहीं, ग्रामीणों ने भी पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाने की अपील की है। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *